Posts

Showing posts with the label Ranchi News 365

Diamond Mafia

Image
  प्रस्तुत है डायमंड की तस्करी , डायमंड दुनिया कि सबसे महंगी वस्तु है एक ग्राम डायमंड की कीमत साढ़े चार लाख रूपए है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की डायमंड कितनी महंगी है इस वजह से डायमंड के पीछे दुनिया के सबसे ख़तरनाक लोग पड़े हुए रहते हैं। डायमंड सबसे ज्यादा अफ्रीका में पाएं जाते है और सबसे ज्यादा डायमंड रूस के पास है साल 2022 के सर्वे में पाया गया कि छौ सौ मिलियन कैरेट डायमंड रुस ने रिजर्व करके रखा है भारत डायमंड के कारोबार में ज्यादा सफल नहीं हो सका इस बिजनेस में साल 2010 में नीरव मोदी ने कदम रखा था लेकिन इस बिजनेस में खतरा इतना ज्यादा है कि नीरव मोदी टीक नहीं पाएं और नीरव मोदी पर मनी लोनड्रइंग और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हुए।   उसके बाद नीरव मोदी भारत से भागकर लंदन चले गए इंटरपोल और भारत सरकार ने अपराधिक साजिश पैसों की हेरफेर धोखाधड़ी भ्रष्टाचार और गबन का आरोप लगाया और भगोड़ा घोषित कर दिया।  नीरव मोदी की नागरिकता बेल्जियम की थी और भारत की भी। डायमंड का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हर रिंग में एक इंसान की खुन होती है इस पर एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म भी बनी है जिसका नाम है ब्ल

Ravi Teja New Film Big dhamaka review and explained

  साऊथ इंडियन सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म बिग धमाका 2022 की सबसे अच्छी फिल्म थी लेकिन इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोग जानते है इस फिल्म की कहानी में  रवि तेजा दो परिवार में रहते हैं एक दिन इस परिवार के साथ फिर अगले दिन दूसरे परिवार के साथ जिससे एक बेटा दो घरों में रहकर उनकी मदद करता है इसके अलावा फिल्म में गरीबों को खाना कैसे खिला सकते हैं इस पर बड़ा फोकस दिया गया था अगर देशभर में फूड  बैंक बना दिया जाए जिसमें लोग शादी विवाह का बचा हुआ खाना या रात का बचा खाना रख दें तो इससे खाना भी बर्बाद नहीं होगा और किसी का पेट भी भर जाएगा फूड बैंक को आप अपने घर के बाहर बनवा सकते हैं हर फिल्म में रवि तेजा गरीबी को दूर करने का और परिवार को एकजुट करने का संदेश देते है .

The fall of tata shares after Kerla bomb blast in kalamassery

Image
 केरल के कन्वेंशन सेंटर चर्च में तीन सीरियल ब्लास्ट हुए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। धमाका जउइस वाले इलाके में हुआ पुलिस के मुताबिक बम ब्लास्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है की किस वजह से हमला हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे इजराइल फिलिस्तीन और हमास से जोड़ रहे हैं कहा जा रहा है कि एक दिन पहले कतर से मेहदी हसन ने एक प्रोग्राम किया था मुस्लिमों के साथ फिलिस्तीन के बारे में उसके अगले दिन ही यह धमाका हुआ उसके बाद लोग रतन टाटा के शेयर खरीदने बंद कर रहे लोगों का कहना है टाटा मेहदी हसन को फंड देता है जिससे टाटा के शेयर गिरने शुरू हो गए।  References

Rahul Gandhi interview with Satyapal Malik

 राहुल गांधी हाल ही में सत्यपाल मलिक जी से पुलवामा अडानी मिडिया किसान और गरीबी के बारे में बातचीत किए यह एपिसोड उसी का समरी है।  राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक जो बिहार जम्मू-कश्मीर गोवा और मेघालय के गवर्नर रह चुके हैं। सत्यपाल मलिक जी ने पुलवामा हमले पर खुलासा करते हुए कहते हैं मैंने जब इसके बारे में चर्चा की मिडिया से बातचीत की तब मुझे चुप करा दिया गया। इसके बाद पुलवामा हमले से चार महिना पहले से आर्मी ने पांच प्लेन मांगें थे गृह मंत्रालय से लेकिन उनकी कागज चार महिने तक होम मिनिस्ट्री के टेबल पर पड़ी रही और उन्होंने आगे नहीं बढ़ाया प्लेन नहीं दिया। हमले के बाद जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत की तब लोगों ने बताया कि यह गाड़ी दस बारह दिन से लगातार घूम रही थी जिस गाड़ी से हमला हुआ था।  राहुल गांधी कहते हैं जब मैं एयरपोर्ट गया हमले के बाद तब मुझे सिक्योरिटी ने एक रूम में बंद कर दिया था मैं लड़कर बाहर निकला और देखा वहां सबकुछ प्रोग्राम जैसा था मतलब मोदीजी आ रहे हैं दूसरी तरफ से आर्मी की शव आ रही है सबकुछ को एक बड़े प्रोग्राम की तरह प्लान किया था और इसका फायदा उन्होंने 2019 के

Why do we celebrate Vijayadashami

Image
 Story of Vijayadashami  विजयदशमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भारत के विभिन्न हिस्सों में खुशी खुशी मनाया जाता है। यह पर्व नवरात्रि के आखिरी दिन के रूप में मनाया जाता है और इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार आसपास की धर्मिक और सांस्कृतिक  परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है और लोग इसे बड़े धूमधाम से मनाते हैं। विजयदशमी का महत्व विजयदशमी का आयोजन नवरात्रि के नौ दिनों के उत्सव के आखिरी दिन पर किया जाता है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती है और विभिन्न प्रांतों में रामलीला का आयोजन किया जाता है। विजयदशमी का महत्व है क्योंकि इसे विजय या विजया का अर्थ होता है, जिसका मतलब होता है 'जीत'। इसे विजयादशमी कहा जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम ने लंका के राक्षस राजा रावण का वध किये थे इसे मां दुर्गा की शक्ति और भगवान राम की प्रेरणा का प्रतीक माना जाता है। रामलीला: विजयदशमी का महत्वपूर्ण हिस्सा विजयदशमी को मनाने का एक अहम तरीका है रामलीला का आयोजन करना रामलीला एक दिन के प्रस्तावना से शुरू होती है और दस दिनों तक चलती है, जिसमें भगवान राम की कथा का अभिनय किया जा

Telangana Election 2023

  तेलंगाना इलेक्शन नजदीक आने वाला है ऐसे में राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी को हराने के लिए तैयार हो रहे है। तेलंगाना इलेक्शन में राहुल गांधी ने इस बार तेलंगाना की जनता से 6 वादे किए हैं ये सभी वादे वही है जो कर्नाटक को किए थे और कर्नाटक में जीत हासिल की थी राहुल गांधी लगातार प्रयास कर रहे हैं सत्ता में आने के लिए अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनना है तो 6 राज्यों में इलेक्शन जीतने होंगे। इसके अलावा कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद को लेकर ख़बर ये भी है कि अगर कांग्रेस जीतती है तो दलित नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे देश के नए प्रधानमंत्री होंगे हालांकि तेलंगाना में फिलहाल कांग्रेस का समर्थन ज्यादा दिख रहा है।

Icc world Cup 2023 India vs Bangladesh match

  आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार की रात अलग ही नजारा देखने को मिला जहां विराट कोहली अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए हद से ज्यादा बेताब दिखाई दिए यह मैच भारत बनाम बांग्लादेश के साथ था।  मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल कहते हैं विराट कोहली को टीम मैन के तौर पर जाना जाता है। कोहली अपने निजी उपलब्धियों से ज्यादा टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचते हैं। इस बात को ना जाने कितनी ही बार विराट साबित भी कर चुके हैं। हालांकि, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार की रात अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां किंग कोहली अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए हद से ज्यादा बेताब दिखाई दिए। विराट कोहली के शतक को पूरा कराने में साथी बल्लेबाज केएल राहुल का भी योगदान रहा जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोहली को स्ट्राइक पर रखा इस बीच राहुल ने बीच मैदान पर शतक के खातिर विराट कोहली से हुई बातचीत का खुलासा किया है। विराट कोहली संतानबे रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और उनको अपने शतक के लिए तीन रन की जरूरत थी। हालांकि, भारतीय टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी और जीत के लिए केवल दो रन बचे हुए थे। नसुम ने बयालीसवें ओवर की पहली गेंद

Leo Review in Hindi

  थलपति विजय की फिल्म लियो सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई . इस फिल्म का लम्बे समय से इंतजार था। यह फिल्म को लोकी यूनिवर्स से कनेक्ट की जा रही थी लेकिन यह बिल्कुल अलग निकली इस फिल्म को दो तरह के रिव्यू मिल रहे हैं सुबह वाली ओडियंस ने इसे अच्छी फिल्म बताई और कहा कि जवान का टक्कर यही फिल्म देगी लेकिन दोपहर की ओडियंस का रूख बदल गया और जनता कहने लगी एक पार्ट बहुत ही अच्छा है शुरुआत शेर की तरह हुआ और अंत बिल्ली की तरह लोकेश कंगाराज की पहली फिल्म है जिसे थोड़े नेगेटिव रिव्यू मिलें हैं हालांकि फिल्म में लोग रोलेक्स को देखना चाहते थे लेकिन रोलेक्स का सीन बस थोड़ा सा आता है अंत में जिस वजह से जनता और निराश हो गई इसमें सिर्फ आधी कहानी बताई गई है अगले पार्ट में सारे किरदार नजर आएंगे क्योंकि ये सीरीज भारत की सबसे सुपरहिट सीरीज है। Leo Video click here   IMDb -9.2/10 95% Google user like this Actor - Thalpathy Vijay Director - Lokesh Kangaraja Sanjay Dutt  Released - 19.10.2023