Diamond Mafia
प्रस्तुत है डायमंड की तस्करी , डायमंड दुनिया कि सबसे महंगी वस्तु है एक ग्राम डायमंड की कीमत साढ़े चार लाख रूपए है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की डायमंड कितनी महंगी है इस वजह से डायमंड के पीछे दुनिया के सबसे ख़तरनाक लोग पड़े हुए रहते हैं। डायमंड सबसे ज्यादा अफ्रीका में पाएं जाते है और सबसे ज्यादा डायमंड रूस के पास है साल 2022 के सर्वे में पाया गया कि छौ सौ मिलियन कैरेट डायमंड रुस ने रिजर्व करके रखा है भारत डायमंड के कारोबार में ज्यादा सफल नहीं हो सका इस बिजनेस में साल 2010 में नीरव मोदी ने कदम रखा था लेकिन इस बिजनेस में खतरा इतना ज्यादा है कि नीरव मोदी टीक नहीं पाएं और नीरव मोदी पर मनी लोनड्रइंग और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हुए। उसके बाद नीरव मोदी भारत से भागकर लंदन चले गए इंटरपोल और भारत सरकार ने अपराधिक साजिश पैसों की हेरफेर धोखाधड़ी भ्रष्टाचार और गबन का आरोप लगाया और भगोड़ा घोषित कर दिया। नीरव मोदी की नागरिकता बेल्जियम की थी और भारत की भी। डायमंड का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हर रिंग में एक इंसान की खुन होती है इस पर एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म भी बनी है जिसका नाम है ब्ल