Ravi Teja New Film Big dhamaka review and explained
साऊथ इंडियन सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म बिग धमाका 2022 की सबसे अच्छी फिल्म थी लेकिन इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोग जानते है इस फिल्म की कहानी में रवि तेजा दो परिवार में रहते हैं एक दिन इस परिवार के साथ फिर अगले दिन दूसरे परिवार के साथ जिससे एक बेटा दो घरों में रहकर उनकी मदद करता है इसके अलावा फिल्म में गरीबों को खाना कैसे खिला सकते हैं इस पर बड़ा फोकस दिया गया था अगर देशभर में फूड बैंक बना दिया जाए जिसमें लोग शादी विवाह का बचा हुआ खाना या रात का बचा खाना रख दें तो इससे खाना भी बर्बाद नहीं होगा और किसी का पेट भी भर जाएगा फूड बैंक को आप अपने घर के बाहर बनवा सकते हैं हर फिल्म में रवि तेजा गरीबी को दूर करने का और परिवार को एकजुट करने का संदेश देते है .
Comments
Post a Comment