A love story meet on mission mars fact or fiction
A love story meet on mission mars 24/7 fact or fiction science fiction story हर रोज की तरह मै, अखिल ,और सलीम इस शाम भी बैठकर बातचीत कर रहे थे । चाय की चुस्की लेते हुए और आज फिर मुझे mission mars 24/7 की घटना याद आ गई । मेरी आँखो मे सोच देखते हुए अखिल ने पूछा क्या सोच रहा है , भाई?? मैंने कहा वही मार्स(मंगल) ग्रह की घटना याद आ गई जब हमारा यान अंतरिक्ष मे फयूल खत्म होने को था और हमने मार्स मे यान उतारने की सोची थी । फिर अखिल ने बोला हाँ भाई बता ना क्या हुआ था । फिर सलीम ने बोला बता भाई तुम क्या क्या करता था जब अंतरिक्ष मे था तब? 24 जुलाई 2016 मेरा वह दूसरा मिशन था, अंतरिक्ष का। हमे इस बार एक ऐसे मिशन मे जाना था कि जहां से तीन ग्रहो का चक्कर लगाकर तीनो ग्रहो मे नई प्रकिया की रिपोर्ट भेजनी थी नासा को ।इसलिए हमारी यान इस बार सोलर पावर और फियूल दोनो से चलती थी। हमारी टीम मे 4 लोग थे । मै ,एलीना,शयद और नीमीशा । फिर हम चारो निकले 5:45 मे हमारी यान मिशन से। अंतरिक्ष की यात्रा आसान नही होती इसके लिए आपको अपने सभी घर परिवार प्रेमिका सभी को त्याग कर जाना पड़ता है । 315 घंट