प्रवासीयों की मदद ऐसे करें - आवश्यक सूचना भारत के लोगों के लिए।


Sasaplanet Foundation
Sasaplanet Foundation
प्रवासी जो इस वक्त दूसरे-दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे है। उनके पास खाने-पीने की सामग्री बिल्कुल भी नहीं है। कई प्रवासी तो कई दिनों से खाना भी नहीं खाया हुआ है। कुछ प्रवासी पैदल आ रहें हैं, तो कुछ साईकिल में तो कुछ ट्रक में।

इस वक्त सिर्फ आम इंसान ही उनकी मदद कर सकता है।
जिन लोगों का घर हाइवे रोड (Highway) से नजदीक है, वो लोग खानें के लिए बिस्कुट और पानी या जो भी खरीद सकते है, खरीदकर रखें और हाइवे (Highway) में जाकर खड़ा रहें। जैसे ही कोई प्रवासी आते दिखे उन्हें वो खानें का सामान देंदे।

जिन लोगों का घर हाइवे (Highway) से थोड़ा दूर है। वहां से 3 या 4 व्यक्ति ही आए। ज्यादा भीड़ से पुलिस पूछताछ कर सकती है।

और जिन लोगों के पास पैसे नहीं है। वहां के लोगों से पैसा जमा किजिए।

इस बात का ध्यान रखें कि आपके इलाके से कोई भी व्यक्ति भूखें ना जाए।
मेरा भारत महान।

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। अपने दोस्तों रिश्तेदारों में हर जगह भेजे किसी की जिंदगी का बात है, मेरे महान भारत का बात है।
फालतू के मैसेज बहुत शेयर करते हो इसे भी करो ताकि कोई भी प्रवासी भूखें ना रहे।

1 Share = 10 भूखें प्रवासी की मदद करना।

Sasaplanet Foundation द्वारा जनहित में जारी।

Comments

Popular posts from this blog

Mancode charcoal peel off Mask for Men