कभी कभी हम जो पाना चाहते है 'उसके लिए हमे बहुत कुछ खोना पड़ता है । पर जब हम कुछ पा लेते है; और जब हम पीछे मुड़ कर देखते है; तो पता चलता है हमने बहुत कुछ खो दिया ।और जब हम उसे फिर से पाना चाहते है 'तब तक बहुत देर हो चुका होता है । प्यार ही एक ऐसा चीज है जिसे इंसान सबसे ज्यादा खोता है.और फिर हम जीत कर भी हार जाते है। इसलिए जब भी किसी से प्यार करो , सबसे ज्यादा उसकी कदर करो । क्योंकि खोने के बाद रोने से कुछ नही मिलता है । thank you