The Last Man समय कितना भी क्यों ना बीत जाये लेकिन जब भी सपना आता है तब सब कुछ सारी यादें ताजा हो जाती है। चार साल पहले की बात है। उस वक़्त मैं माउंटेन ट्रैकिंग किया करता था। हमारी 18 लोगो की बेस्ट टीम थी। हमारे नाम कई रिकॉर्ड थे , जैसे भारत का माउंट एवेरेस्ट , और केदारनाथ की वादियां , लदाख। दुनिया के बड़े - बड़े माउंटेन में हमें चढ़ने का काफी शौक था। जब आपका नाम रिकॉर्ड में दर्ज होने लगे तो शौक और मज़ा दोनों आने लगता है , इस तरह हमने जापान , अमेरिका , अफ्रीका जैसे कई देशो में घूमने का और चढ़ने का काम किये। जब किस्मत आपके साथ हो तो आप कुछ भी कर सकते हो। Germany - The Black Forest जर्मनी का ब्लैक फ़ॉरेस्ट काफी बड़ा है , अगर यहां आपको रहने का सही हुनूर मालूम ना हो तो आप एक दिन भी ज़िंदा नहीं रह सकते। हम यहां जाने वाले थे। सारी तैयारी से हम सुबह में निकले हमारी पूरी टीम इस दौरान हमे बाहर से कोई नहीं मदद नहीं मिलने वाली थी। जब हम लोग जंगल में घुसे तो लग नहीं रहा था की इतना डरावना हो सकता है जंगल शुरू - शुरू में काफी मज़ा आता है। इस तरह पुरे एक दिन सफर करने के बाद हम लोग जंगल में काफी अंदर