Child Poverty Donation Online
Donate 1 Rupee and you can save 1 life.
 |
Goblin Club Foundation |
ये दुनिया एक माता-पिता से बनी है, इस दुनिया में हम सभी भाई-बहन है। ये प्रकृति जो हमें जीवन देती है बिना भेदभाव के ऐसे तो सिर्फ हमारे माता-पिता ही होते हैं।
आज हम सभी अलग-अलग हिस्सों में जरूर बंट गए हैं, लेकिन हमारा घर एक है वो है पृथ्वी।
आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सब अलग भले ही हो गए है, लेकिन हमारा इंसानियत एक है कि हम इंसान है और हमारे पास इंसानियत है।
आज इस दुनिया में तरह-तरह के संकट मंडरा रहे हैं। हमारे प्रकृति में, हमारे भाई-बहनों में लेकिन हम सभी भाई-बहन मिलकर अपने लोगों को बचा सकते है।
जिंदगी बहुत खूबसूरत चीज़ है, लेकिन ग़रीबी और चंद पैसों के कारण गरीब बच्चे इस खूबसूरत जिंदगी को जी नहीं पाते।
ग़रीब बच्चों और प्रकृति को बचाने के लिए हमने एक छोटी-सी शुरुआत की है क्या आप हमारा साथ देंगे?
हमारा Sasaplanet Foundation किस तरह लोगों की मदद करता है?
कई बार इस दुनिया में जगह - जगह बाढ़, भूकंप आते रहते हैं और गरीबों का दुनिया उजड़ जाता है। जिससे गरीबी और भूखमरी दोनों उत्पन होते है। कई बार छोटे - छोटे गांव होते है जिन्हें सरकार की ओर से तुरंत कोई मदद नहीं मिल पाता।
ऐसे में हमने छोटे-छोटे जगहों पर भी अपना नेटवर्क रखें हुए हैं जिससे तत्काल मदद मिल पाए।
प्रकृति कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो रही है वैसे जगहों पर हम अपनी ओर से पूरा प्रयास करते है और प्रकृति को बचाते है। हर रविवार हम पेड़ - पोधे को बांटते है शहरों और गांवों में ताकि प्रकृति की सुंदरता हमेशा बनी रहे।
केवल एक रूपया दान किजिए और देखिए आपको किसकी जिंदगी बनाई। आप एक रूपये से कुछ भी नहीं खरीद सकते लेकिन एक रूपया दान करके किसी बच्चे की, किसी इंसान की जिंदगी बदल सकते है।
हम सभी धार्मिक स्थलों में दान करते हैं आपको बस उसी में से एक रूपया हमें दान करनी है। कोई भी नींव छोटी चिजों से शुरूआत होती है। हम सभी देशवासी मिलकर अगर एक - एक रुपया दान करें तो कई बच्चों की भविष्य बन सकती है।
एक बच्चे का रास्ते से भटक जाना कई सारे बुराईयों को जन्म देता है जिनमें आतंकवाद जैसी बुराइयां भी आ जाती है। लेकिन शिक्षा की मदद से हम उन्हें एक अच्छा इंसान बना सकते हैं।
सिर्फ चंद पैसों की वजह से कुछ बच्चे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। जिनसे उन्हें अपने लक्ष्य को छोड़कर छोटे-मोटे काम करना पड़ता है, लेकिन हम सभी एक साथ मिलकर उन्हें उनकी लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेंगे और हम दिखाएंगे की इंसानियत अभी जिंदा है।
दान करके देखिए अच्छा लगता है।
हम दुसरे देशों में भी Goblin Club Foundation को जल्द खोलेंगे, क्यूंकि ग़रीबी दुसरे देशों में भी है। जब बात भलाई की हो तो सबको बराबर की सहायता मिलनी चाहिए बिना किसी भेदभाव के और इंसानियत और अच्छाई सदा लोगों में बनीं रहनी चाहिए।
ऐसे दान करें
BANK NAME- INDIAN OVERSEAS BANK
BRANCH - [1563] CLUB ROAD RANCHI
ACCOUNT HOLDER- AMIT KUMAR RAAJ
ACCOUNT NO- 156301000006275
IFSC- IOBA0001563
OR
PAYTM NO- 9608866458
दुसरे देशों से दान (Donate) करें Paypal से Photo में click करें और Amount भरे। Paypal payment सुरक्षित है।
Comments
Post a Comment